सुप्रीम कोर्ट जस्टिस के लिए 3 जजों के नामों की सिफारिश
नई दिल्ली, 26 मई । सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रुप में नियुक्त करने के लिए तीन हाई कोर्ट के जजों के नामों की अनुशंसा की है। साेमवार काे चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।
कॉलेजियम ने कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी अंजारिया, गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विजय बिश्नोई और बांबे हाई कोर्ट के जज जस्टिस एएस चंदूरकर को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने की अनुशंसा की है। सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृत 34 जजों की संख्या में अभी तीन जजों के पद खाली हैं।