गिग कामगारों के ई श्रम पोर्टल पर एकीकरण की समीक्षा
नयी दिल्ली 16 जनवरी : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव सचिव सुमिता डावरा ने गुरुवार को प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर्स के एकीकरण और ई-श्रम पोर्टल पर गिग कामगारों के पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा बैठक की।
मंत्रालय ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर्स के एकीकरण और ई-श्रम पोर्टल पर प्लेटफॉर्म श्रमिकों के पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस प्रक्रिया की प्रतिदिन निगरानी के निर्देश दिये।
बैठक में राइड शेयरिंग, खाद्य एवं किराना डिलीवरी, लॉजिस्टिक्स, स्वास्थ्य सेवा आदि क्षेत्रों सहित विभिन्न प्रमुख प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर्स के प्रतिनिधियों के साथ-साथ श्रम ब्यूरो, राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
श्रीमती डावरा ने कहा कि सरकार देश भर में प्लेटफॉर्म कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने के विकल्पों पर काम कर रही है और मिशन मोड पर उनके लिए एक व्यापक ढांचा विकसित कर रही है। सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा लाभों की निर्बाध और व्यापक पहुंच के लिए एग्रीगेटर्स और प्लेटफॉर्म कर्मियों को शामिल करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने दिसंबर 2024 में ई-श्रम पोर्टल पर एक एग्रीगेटर मॉड्यूल शुरू किया था और सभी प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर्स से प्लेटफॉर्म कर्मियों को शामिल करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि मंत्रालय प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर्स के एकीकरण और ई-श्रम पोर्टल पर प्लेटफॉर्म कर्मियों के पंजीकरण की प्रगति की नियमित रूप से निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी सफलता में प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। उनसे समयबद्ध तरीके से ई-श्रम पर ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया को पूरा करने का अनुरोध किया।