सिंगल विंडो सिस्टम की समीक्षा अच्छी सोच : चेंबर
रांची, 3 मार्च । राज्य सरकार के बजट पर चेंबर ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। चेंबर ने कहा कि बजट में सिंगल विंडो सिस्टम की समीक्षा अच्छी सोच है। कहा गया है कि वर्तमान में चल रहा सिंगल विंडो सिस्टम होना न होना बराबर है।
चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी
ने कहा कि सरकार ने उन छोटे-छोटे कारणों जिससे उद्योगों की स्थापना में दिक्कतें आ रही थी उसे कुछ हद तक चिन्हित करने की कोशिश बजट के जरिए की है। सरकार ने बजट के माध्यम से आगामी वर्ष में 20 हजार करोड़ रुपए के निवेश की बात कही है। यह स्वागतयोग्य है।
वित मंत्री ने राज्य के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित योजनाएं कार्यान्वित करने की प्रतिबद्धता दिखाई है। यह होना ही चाहिए क्योंकि वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत संरचना को अभाव है। औद्योगिक क्षेत्रों को मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित करने की पहल होनी चाहिए ताकि नये निवेशक इससे संतुष्ट हो सकें।
चेंबर के उपाध्यक्ष राहुल साबू ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से प्रस्तुत बजट 2025-26 संतुलित, प्रगतिशील और विकासोन्मुखी है, जो राज्य के औद्योगिक, व्यापारिक और सामाजिक विकास को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि यह बजट उद्योगों और एमएसएमई को प्रोत्साहित करने, आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने, लॉजिस्टिक्स और परिवहन सुविधाओं में सुधार लाने, स्टार्टअप्स और नवाचार को बढ़ावा देने तथा कृषि आधारित उद्योगों को सशक्त करने पर केंद्रित है।
उपध्यक्ष ज्योति कुमारी ने कहा कि कक्षा आठ से 12 तक की छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 310 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। राज्य के 34,847 प्राथमिक विद्यालयों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है | हेमंत सोरेन सरकार ने 2030 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को 10 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा है जो बेहतर कदम है।
महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने बजट को
सर्वसमावेशी बजट बताया। उन्होंने कहा कि सोशल सेक्टर में सबसे अधिक फंड का एलोकेट किया गया है। सरकार ने बजट में इंफ्रास्स्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट पर जोर दिया है। राज्य में बिना कोई नया टैक्स लगाये राजस्व बढाने के उपायों पर सरकार का फोकस स्वागतयोग्य है।