छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, छह की मौत
Insight Online News
रायपुर। बलौदाबाजार-रायपुर हाइवे पर आज सुबह एक ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप से टकरा गया। इस हादसे में पिकअप सवार छह लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच महिलाएं व एक बच्चा शामिल है। यह हादसा पलारी थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं।
सूचना मिलने पर डायल 112 और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। यह हादसा गोडा पुलिया के पास हुआ है। पिकअप सवार पीड़ित छठी से लौट रहे थे।