Road Accident in Jharkhand : रांची में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
रांची, 12 जनवरी। रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सदाबहार चौक के पास हुए सड़क हादसे में बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई। चार पहिया वाहन और ऑटो में हुई टक्कर में ऑटो पर सवार तीनों लोगों की मौत हुई है। तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद नामकुम थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश में है। साथ ही इस घटना की जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है।
(हि.स.)