घर रिनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च ने किया अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को बेनकाब- भाजपा

Insight Online News

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के सरकारी घर के रिनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाने के आरोप को लेकर भाजपा ने हमला तेज कर दिया है। गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर के रिनोवेशन पर हुए खर्च के खुलासे से दिल्ली स्तब्ध है। यह खुलासा साफ-साफ आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के मुखौटे को बेनकाब करता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप के दावों पर विश्वास किया था लेकिन आज दिल्ली की जनता खुद को छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रही है।

डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को कौन सी हवा लगी जिसके लिए उन्हें लाखों रुपये के पंखे की ही हवा चाहिए थी। वह दिल्ली पीडबल्यूडी वो क्लॉज़ कॉट करके बताएं जिसके तहत विदेशी मार्बल लगाने का अधिकार था और बैगैर इनकी अनुमति के किया गया। यह कौनसे परदे को छुपाना चाहते थे जो लाखों के परदे लगे?

उन्होंने कहा कि राज योग जब आता है तो अक्सर उसके साथ ‘राज रोग’ भी आता है। परन्तु आम आदमी पार्टी के संदर्भ में यह ‘राज रोग’ इतनी जल्दी इतना संक्रामक हो जाएगा ये दिल्ली की जनता की समझ से बाहर था। आज यह राज रोग उनकी सरकार, पार्टी और संगठन से होता हुआ उनके घर तक पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी की टोपी भी नयी है और मुखौटा भी उतर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *