उर्वरकों के लिए 51875 करोड़ रुपये की मंजूरी
Insight Online News
नयी दिल्ली 02 दिसम्बर : सरकार ने वर्ष 2022..23 के रबी सीजन के लिए पोषक तत्व आधारित उर्वरकों के लिए 51875 करोड़ रुपये के सब्सिडी को मंजूरी दे दी है ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बुधवार को यहां हुयी बैठक में नाईट्रोजन , फास्फोरस , पोटाश और सल्फर उर्वरकों के लिए सब्सिडी की स्वीकृति दी गयी। उर्वरक मंत्रालय ने इस आशय का प्रस्ताव किया था।
सरकार के इस निर्णय से किसानों को आसानी से उचित कीमत पर उर्वरक उपलब्ध हो सकेगा जिससे कृषि क्षेत्र को फायदा होगा ।
अरुण सत्या, वार्ता