RSS chief Mohan Bhagwat : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आचार्य महाश्रमण से लिया आशीर्वाद
भीलवाड़ा, 20 सितम्बर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सोमवार को भीलवाड़ा के तेरापंथ नगर पहुंचे। तेरापंथ नगर में भागवत ने जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
आरएसएस प्रमुख भीलवाड़ा में सोमवार को दिनभर ठहरेंगे, सांयकाल उनका चित्तौड़गढ़ जाने का कार्यक्रम है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विभाग संघचालक चांदमल सोमानी के अनुसार भागवत रविवार रात्रि में भीलवाड़ा पहुंचे।
(हि.स.)