HindiJharkhand NewsNewsPolitics

झारखंड विधानसभा में पुल निर्माण की अनियमितताओं पर हंगामा

-विधायक अमित महतो ने विधानसभा में सरकार को घेरा

रांची, 19 मार्च । झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को विधायक अमित महतो ने सिल्ली में बन रहे पुल की अनियमितताओं का मामला सदन में उठाया।

उन्होंने बताया कि ठेकेदार मेसर्स एएन पांडेय को तीन पुलों के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन इनमें से दो पुल ध्वस्त हो गए। इस पर विधायक मनोज यादव ने कटाक्ष करते हुए पूछा कि तीसरा पुल कब धंसेगा?अमित महतो ने कहा कि 2021 में जांच कमेटी बनायी गयी, लेकिन आज तक जांच प्रतिवेदन नहीं दिया गया है। पदाधिकारी संवेदक को संरक्षण दे रहे हैं। संवेदक को अब तक काली सूची (ब्लैक लिस्ट) में नहीं डाला गया है।

इस पर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार संवेदक को बचाने का प्रयास नहीं कर रही है। चलते सत्र में वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जांच का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है। संवेदक को डिबार किया गया है। जांच कमेटी की रिर्पोट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी। इस पर अमित महतो ने कहा कि पदाधिकारी मंत्री को गुमराह कर रहे हैं।

वन विभाग से एनओसी मिलते ही जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी

वहीं जनार्दन पासवान के कानहाचट्टी प्रखंड मुख्यालय में पेयजलापूर्ति के सवाल पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि वन विभाग से एनओसी मिलते ही जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी।

हेल्थ सब सेंटर पर बन रहा जलमीनारः नवीन

विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हरमू में हेल्थ सब सेंटर की जमीन पर जलमीनार बनाया जा रहा है। यह जमीन हेल्थ सेंटर के लिए है। इसका विरोध करने पर प्रशासन झूठा एफआईआर कर दिया। इसे दूसरे जगह हस्तांतरित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *