रुपया नौ पैसे लुढ़ककर पहली बार 84 डॉलर के पार
मुंबई 11 अक्टूबर : तेल की कीमतों में हाल में हुई वृद्धि तथा शेयर बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की जारी बिकवाली की चिंताओं से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया नौ पैसे लुढ़ककर पहली बार 84 रुपये प्रति डॉलर के पार 84.07 रुपये प्रति डॉलर तक गिर गया।
वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 83.98 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स दो पैसे की बढ़त लेकर 83.96 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। वहीं, सत्र के दौरान तेल आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली के दबाव में 84.11 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 83.98 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में नौ पैसे लुढ़ककर 84.07 रुपये प्रति डॉलर तक गिर गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण (कमोडिटी एवं मुद्रा) के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा, “भारतीय बाजारों से एफआईआई की लगातार निकासी ने रुपये की कमजोरी को और बढ़ा दिया है, जो आगे और गिरावट की संभावना को दर्शाता है। रुपये में 84.25-84.35 रुपये प्रति डॉलर तक की गिरावट संभावित है, खासकर अगर यह 84.00 से नीचे रहता है।”