रुपया 16 पैसे लुढ़का
मुंबई 11 मई : दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई तेजी के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 16 पैसे लुढ़ककर 82.10 रुपये प्रति डॉलर रह गया।
इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 81.94 रुपये प्रति डॉलर रहा था।
शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे गिरकर 81.98 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली के दबाव में 82.13 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इस दौरान हुई बिकवाली से समर्थन पाकर रुपया 81.95 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 81.94 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 16 पैसे की गिरावट लेकर 82.10 रुपये प्रति डॉलर रह गया।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में जारी रोजगार आंकड़ों के मजबूत रहने से फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी आई है। इसके दबाव में रुपया लुढ़क गया।
सूरज
वार्ता