BusinessHindiNationalNews

रुपया 21 पैसे लुढ़का

मुंबई 28 फरवरी : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लागू करने की आसन्न संभावनाओं से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई तेजी से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 21 पैसे लुढ़ककर 87.39 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 87.18 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे की गिरवट लेकर 87.35 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की डॉलर लिवाली होने से 87.55 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, बिकवाली होने से यह 87.27 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 87.18 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 21 पैसे टूटकर 87.39 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लागू करने की आसन्न संभावना से घबराए निवेशकों ने शुक्रवार को भारी बिकवाली की, जिससे जोखिम के प्रति संवेदनशील मुद्राओं जैसे ऑस्ट्रेलियाई डॉलर को नुकसान हुआ और बिटकॉइन में गिरावट दर्ज की गई जबकि अमेरिकी डॉलर को मजबूती मिली। इससे रुपये पर दबाव बढ़ा है।

श्री ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा की कि मैक्सिकन और कनाडाई वस्तुओं पर 25 प्रतिशत का प्रस्तावित टैरिफ 04 मार्च से प्रभावी होगा। साथ ही चीनी आयात पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत शुल्क भी लागू किया जाएगा। यह निर्णय शुल्क में देरी होने की उम्मीद कर रहे निवेशकों की उम्मीदों के विपरीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *