रुपया ने लगाई 14 पैसे की छलांग
मुंबई 20 सितंबर : अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में अप्रत्याशित आधी फीसदी की कटौती करने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की छलांग लगाकर 83.52 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 83.66 रुपये प्रति डॉलर रहा था।
शुरूआती कारोबार में रुपया तीन पैसे सुधरकर 83.63 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। वहीं, सत्र के दौरान तेल आयातकों एवं बैंकरों की डॉलर मांग कमजोर पड़ने से यह 83.48 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 83.66 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 14 पैसे की छलांग लगाकर 83.52 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।