HindiBusinessNationalNews

रुपया 12 पैसे मजबूत

मुंबई 04 मार्च : अमेरिका की धीमी आर्थिक वृद्धि और टैरिफ को लेकर वैश्विक स्तर पर बढ़ने वाले संभावित व्यापार तनाव से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के तीन महीने के निचले स्तर तक लुढ़कने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 87.20 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 87.32 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे की गिरावट लेकर 87.40 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। वहीं, आयातकों एवं बैंकरों की हुई बिकवाली की बदौलत यह 87.19 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 87.32 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 12 पैसे मजबूत होकर 87.20 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मैक्सिको और कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू किया गया है जबकि चीन के सामानों पर शुल्क दोगुना करके 20 प्रतिशत कर दिया गया। ये नए टैरिफ मंगलवार से प्रभावी हो गए।

इसके जवाब में चीन ने घोषणा की है कि वह 10 मार्च से कुछ अमेरिकी आयातों पर 10-15 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। वहीं, कनाडा ने कहा कि वह मंगलवार से अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लागू करेगा जबकि मैक्सिको भी जल्द ही इसी दिशा में कदम उठाने की योजना बना रहा है।

विश्लेषकों का मानना है कि इन नए व्यापार प्रतिबंधों से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ सकता है और निवेशकों की अस्थिरता को लेकर चिंता बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *