जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी चर्चाः अमेरिका
वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि सितंबर में भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस और यूक्रेन युद्ध चर्चा के शीर्ष विषयों में से एक होगा। उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में राष्ट्रपति जो बाइडन सहित जी-20 देशों के नेता हिस्सा लेने वाले हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा-‘ दुनियाभर के सहयोगियों के साथ बातचीत में हम यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर चर्चा करते रहते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि जी20 में भी यह शीर्ष विषयों में से एक होगा।’