Bihar NewsHindiNews

बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, खदान विभाग की टीम पर हमला किया, महिला अधिकारी को पीटा

Insight Online News

पटना। रेत (बालू ) माफिया के सदस्यों ने पटना जिले में सोन नदी के तट पर खनन विभाग की टीम पर हमला किया और एक महिला खनन निरीक्षक (इंस्पेक्टर) की बेरहमी से पिटाई की। खनन टीम को जानकारी मिली कि परेव गांव के पास रेत माफिया ट्रकों में ओवरलोडिंग कर रहे हैं तो खनन विभाग और बिहटा पुलिस की एक टीम निरीक्षण के लिए वहां गई थी।

हालांकि, बालू माफियाओं और ट्रक चालकों ने टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों को उनकी संख्या से अधिक देखकर पुलिस और खान विभाग भाग गया लेकिन महिला इंस्पेक्टर भाग्यशाली नहीं थी, वह गिर गई।

हमलावरों ने उन्हें डंडों से पीटा और पथराव भी किया। आनन-फानन में एसपी सिटी वेस्ट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और माफिया सदस्यों को खदेड़ दिया।

पटना पुलिस के आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार हमले के सिलसिले में 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा, हमने घटना के सिलसिले में बिहटा पुलिस थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं और फिलहाल जांच जारी है। हमने इस सिलसिले में 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *