HindiJharkhand NewsNewsPolitics

हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए निकाली गई है संकल्प यात्रा: बाबूलाल मरांडी

खूंटी, 21 सितंबर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री ने गरीबों महिलाओं और देश के विकास के लिए अपना सब कुछ न्योच्छावर कर दिया, उसे फिर से प्रधानमंत्री के पद पर सत्तासीन करने और भ्रष्टाचार में लिप्त राज्य की निकम्मी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ही भाजपा ने संकल्प यात्रा शुरू की है।

बाबूलाल मरांडी गुरुवार को तोरपा के प्रखंड मैदान में आयोजित संकल्प रैली को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को हर समय देयश की मां-बहनों की चिंता रहती है। मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण देने का काम किया।

प्रधानमंत्री गरीबों और महिलाओं के दर्द को समझते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में मा-बहनांे की पूजा सदियों से होती आ रही है। उन्होंनें कहा कि हम शक्ति के रूप में दुर्गा जी की आराधना करते हैं। धन के लिए लक्ष्मी की और ज्ञान के लिए सरस्वती माता की पूजा होती है।

उन्होंने कहा कि जिस घर में महिलाओं की पूजा होती है, उनका सम्मान होता है, वहां जन्म लेने के लिए तो देवता भी लालायित रहते हैं। मरांडी ने कहा कि हमारे देश की वित्त मंत्री भी एक महिला ही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मातृशक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा से पास कराकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल में सब कुछ बंद हो गया था, कल कारखाने बंद हो गये थे, गाड़ियां बंद हो गई थी, उस समय गरीबों को चिंता थी कि उन्हें खाना मिलेगा या नहीं, लेकिन प्रधानमंत्री ने उस समय भी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया और आज भी हर परिवार को पांच किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है।

सभा कों संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कि राज्य की हेमंत सरकार गरीबों तक अनाज भी नहीं पहुंचा पा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए अनाज देती है, पर हेमंत सरकार गरीबों के अनाज को बेचकर अपनी तिजोरी भरने में लगी है। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन के दिन प्रधानमंत्री ने रसोई गैस में दो सौ रुपये की सब्सिडी की घोषणा की। उज्ज्वजा योंजना में चार सौ रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कर 18 प्रकार के कारीगरों को नरेंद्र मोदी न ेसम्मान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के लिए सरकार बनाती है, लेकिन कांग्रेस, झामुुमो राजद आदि दल लूट-खसोट के लिए सरकार बनाते हैं।

तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लोकसभा से परित कर महिलाओं को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा और विधानसभा में भी महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू कर देश के कारीगरों को सम्मान दिया है। कारीगरों को किट खरीदने के लिए 13 हजार रु का प्रावधान किया है। बाद में उन्हें एक लाख तक की सहायता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *