संत गाडगे जी महाराज के विचार सभी के लिए अनुकरणीय : तेजस्वी
पटना, 23 फरवरी: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि महान संत गाडगे जी महाराज के विचार सभी के लिए अनुकरणीय है।
श्री यादव ने रविवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में महान संत गाडगे जी महाराज तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि महान संत के विचार सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि संत गाडगे बाबा का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तहसील अंजन गांव में एक गरीब धोबी परिवार में 23 फरवरी 1876 में हुआ था।
राजद नेता ने कहा कि बाबा गाडगे ने विषम परिस्थितियों के बाद भी आम जनता के लिए स्कूल, अस्पताल एवं धर्मशालाओं का निर्माण कराया ,जो सराहनीय कदम है। लोगों को उनकी जीवनी और विचारों से सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सामाजिक समरसता और मानवता के सच्चे हमदर्द और हितैषी के रूप में समाज के लिए जो कार्य किया है वह अविस्मरणीय है।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व सांसद महबूब अली कैसर, अनिल कुमार साहनी,राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, विधान पार्षद मुन्नी देवी रजक,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मधु मंजरी, पूर्व विधायक डॉ. अनवर आलम, प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव समेत अन्य गणमान्य नेता शामिल रहे।