सिंधिया ने संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित प्रदर्शनी को देखा
नयी दिल्ली 20 जनवरी : संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय डाक विभाग द्वारा दिल्ली के राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी काे आज केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दे देखा और इस दौरान उन्होंने बच्चों और कलाकारों से मुलाकात भी की।
डाक विभाग ने प्रदर्शनी में भारतीय संविधान और गणतंत्र पर जारी हुए सभी डाक टिकटों काे प्रदर्शित किया है। इसी के साथ कई ऐतिहासिक चिट्ठियों को भी प्रस्तुत किया गया है। इन्ही चिट्ठियों में से एक चिट्ठी संविधान के रचयिता बाबा साहेब अंबेडकर को थी जिसे देखकर सिंधिया भावुक हो गए। इस चिट्ठी को देख उन्होंने सभी को पत्र लिखने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि जो भावना चिट्ठी लिखने में आती है वह ईमेल और मैसेज में नहीं आती।
इस अवसर पर श्री सिंधिया ने संविधान पर डाक विभाग द्वारा प्रकाशित विशेष पोस्टकार्ड का भी विमोचन किया। उन्होंनेभी नागरिकों को म्यूजियम में आकर प्रदर्शनी देखने का निमंत्रण देते हुये कहा कि संविधान हमारे देश का ग्रंथ है एवं मार्गदर्शक है और आज डाक विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी के माध्यम से हम नई पीढ़ी को अपने संविधान को गौरवपूर्ण यात्रा से जोड़ पाएंगे।