आईएएस भोर सिंह यादव की सेवा वापस कार्मिक विभाग में
रांची, 24 अगस्त । राज्य सरकार ने गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भोर सिंह यादव की सेवा फिर वापस कार्मिक विभाग में ले ली है। लंबे समय से भोर सिंह यादव पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे। 21 अगस्त को एक अधिसूचना जारी कर उन्हें वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया था। अब उक्त आदेश को विलोपित कर दिया गया है। अब फिर से उन्हें वापस कार्मिक विभाग में योगदान करने को कहा गया है।