HindiInternationalNewsPolitics

अमेरिका के मिसौरी और केंटकी राज्यों में भीषण तूफानों ने ली 21 लोगों की जान

वाशिंगटन, 17 मई । अमेरिका के मिसौरी और केंटकी राज्यों में आए भीषण तूफानों और बवंडरों (टॉर्नेडो) ने भारी तबाही मचाई है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, इन तूफानों में कम से कम 21 लोगों की मौत हुई है, जबकि काफी लोग घायल हुए हैं।

केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है। लॉरेल काउंटी में एक बवंडर ने शुक्रवार रात जमकर तबाही मचाई, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शेरिफ जॉन रूट के कार्यालय ने बताया कि क्षेत्र में बचाव अभियान अब भी जारी है और मलबे में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है।

सेंट लुइस की मेयर कारा स्पेंसर ने शहर में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है और बताया कि तूफान से 5,000 से अधिक घर प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, “हमारा शहर शोक में डूबा है। यह नुकसान वास्तव में दिल दहला देने वाला है।”

स्कॉट काउंटी, जो सेंट लुइस से लगभग 209 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है, वहां भी एक बवंडर ने कहर बरपाया है। शेरिफ डेरेक व्हीटली ने बताया कि इस इलाके में 2 लोगों की जान चली गई, कई लोग घायल हुए और अनेक घर पूरी तरह तबाह हो गए।

तूफानों का यह सिलसिला केवल इन दो राज्यों तक सीमित नहीं रहा। विस्कॉन्सिन, इलिनॉय, टेक्सास, इंडियाना, और फ्लोरिडा जैसे राज्यों में भी मौसम का भीषण कहर देखने को मिला। शिकागो क्षेत्र में धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की गई, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई।

इस बीच टेक्सास के सैन एंटोनियो और ऑस्टिन शहरों में भीषण गर्मी ने जनजीवन को प्रभावित किया है। तापमान 35 से 40.5 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने हीट एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने और हाइड्रेटेड रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *