Sex Racket In Ranchi : पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का किया खुलासा,
तीन युवक और एक युवती गिरफ्तार
रांची, 27 मार्च : रांची के सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड स्थित विक्रमशिला अपार्टमेंट में छापेमारी कर पुलिस ने शनिवार देर रात सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। मामले में तीन युवक और एक युवती को पकड़ा गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वेबसाइट से धंधा किया जाता था। गिरफ्तार युवकों में अजय कुमार, सुंदर रजक, दिलीप रजक शामिल हैं। अजय कुमार चतरा और सुंदर, दिलीप हजारीबाग क्षेत्र के रहने वाले हैं।. गिरफ्तार युवती ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह 10 दिनों से रांची में रह रही है। सिटी एसपी सौरभ के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी के साथ सदर इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मामले का खुलासा किया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।