शाह ने हरियाणा में भाजपा की जीत पर पूनियां को दी बधाई
हिसार/जयपुर 16 अक्टूबर : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर भाजपा हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां को बुधवार को बधाई दी।
श्री शाह का पंचकुला भाजपा कार्यालय आगमन पर डा पूनियां ने उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनने जाने की बधाई दी और उनका आभार व्यक्त किया।
डा पूनियां ने पंचकुला में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह चुनाव हरियाणा और देश के लिए खास था। हरियाणा के लोगों ने भाजपा को अच्छा बहुमत एवं आशीर्वाद दिया। हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि हरियाणा में अच्छा शासन हो, हरियाणा को अच्छी नीतियां दी जाएं और हरियाणा देश में सुशासन का रोल मॉडल बने।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी गुरुवार को हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। जिनको सुनने-देखने भारी संख्या में हरियाणा के कार्यकर्ता एवं आमजन आएंगे।
डा पूनियां और भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने दशहरा मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा भी लिया।