गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर शाह ने गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में टेका मत्था
नयी दिल्ली 06 जनवरी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सिख गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर यहां गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब में मत्था टेककर सत्संग का आशीष प्राप्त किया।
श्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा,“धर्मनिष्ठा, त्याग और साहस की प्रतिमूर्ति श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आज नई दिल्ली में गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब में मत्था टेककर सत्संग का आशीष प्राप्त किया।”
उन्होंने इस पोस्ट के साथ इस संबंध में एक वीडियो भी साझा किया है।