Shivraj Singh Chouhan : फिर शुरु होगी मां तुझे प्रणाम योजना
नसरुल्लागंज (सीहोर), 02 अप्रैल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना फिर शुरु की जाएगी।
यहां गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल श्री चौहान ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता और हर्ष का विषय है कि आज हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि के पावन दिवस पर सीहोर जिले के नसरूल्लागंज का गौरव दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि राज्य में मां तुझे प्रणाम योजना पुनः प्रारंभ की जा रही है। इस योजना में नवयुवक और युवतियां अपने गांव की माटी देश की सीमाओं पर ले जाते हैं, वहां वह सैनिकों से मिलते हैं और देखते हैं कि देश के बहादुर सैनिक किन परिस्थितियों में कार्य करते हैं। इसके बाद बच्चे देश की सीमा से वहां की माटी लेकर लौटते हैं।
नसरुल्लागंज के शासकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं से संवाद कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वे मेधावी हैं, प्रतिभाशाली हैं और उनका एडमिशन किसी उच्च शिक्षण संस्थान में हो जाता है तो वे फीस की चिंता ना करें। उनकी फीस सरकार भरवाएगी।
वार्ता