HindiJharkhand NewsNews

लातेहार में जमीन विवाद में चली गोली, एक घायल

लातेहार।जिला मुख्यालय के दुरुआ मोहल्ले में सोमवार को जमीन विवाद के मामले में सदाकत अंसारी नामक व्यक्ति को गोली मार दी गई। गोली लगने से सदाकत अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया ।

इसके बाद उसे आनन फानन में लातेहार सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। घायल सदाकत अंसारी जिला मुख्यालय के दुरुआ मोहल्ले का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार सदाकत अंसारी और शर्मा परिवार के बीच जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार को इसी मामले को लेकर शर्मा परिवार और सदाकत अंसारी में विवाद होने लगा।

विवाद इतना बढ़ गया कि शर्मा परिवार के एक सदस्य ने सदाकत अंसारी के सिर में टांगी से वार कर दिया। वही सदाकत अंसारी को निशाना बनाकर गोली चला दी। हालांकि गनीमत यह रही की गोली सदाकत के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। बाद में सदाकत के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल को अस्पताल पहुंचाएं।

इधर घटना के सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। वही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरम्भ कर दी है। थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *