NewsHindiNationalPolitics

सिद्धारमैया मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी सीएम, कांग्रेस का आधिकारिक ऐलान, 20 मई को होगा शपथ ग्रहण

Insight Online News

नई दिल्ली। कर्नाटक में कई दिनों तक चले मंथन के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी तस्वीर साफ हो गई है. अब कांग्रेस ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिन भी तय कर लिया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 20 मई को दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. उन्होंने कहा कि इसी दिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे.

केसी वेणुगोपाल ने आगे बताया कि सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे वहीं, डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे. पार्टी को 13 मई को बहुमत मिला, 14 को सीएलपी मीटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने ऑब्जर्वर बनाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है. हम आम सहमति में विश्वास करते हैं, डिक्टेटरशिप में नहीं. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

वेणुगोपाल ने कर्नाटक के लोगों का कांग्रेस को इस शानदार जीत के दिलान के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि “मैं राज्य के गरीब मिडिल क्लास लोगों का धन्यवाद करता हूं जो कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहे. हमारी सीनियर लीडरशिप ने इस जीत के लिए काफी ज्यादा मेहनत की थी”. उन्होंने कहा कि इस जीत की शुरुआत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ हुई थी और प्रियंका गांधी के मार्गदर्शन ने भी बड़ी भूमिका निभाई है.

डीके शिवकुमार के करीबी लोगों का दावा है कि दोनों नेताओं को मुख्यमंत्री बनने के लिए ढाई-ढाई साल मिलेंगे, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर चर्चा 2024 के राष्ट्रीय चुनावों के बाद तक के लिए टाल दी गई है. हालांकि, सिद्धारमैया ने पूरी तरह से पावर शेयरिंग फॉर्मूला से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनसे इस बारे में कुछ बात नहीं हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *