सिलीगुड़ी: अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश, बांग्लादेशी गिरफ्तार
सिलीगुड़ी। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक बांग्लादेशी युवक को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश के दौरान हिरासत में लिया है किया है। बांग्लादेशी युवक का नाम मोहम्मद अजीजुल हकीम साबिर है।
वह ढाका का रहने वाला है। एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए बांग्लादेशी युवक को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी में नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में एसएसबी ने जवानों को पता चला कि युवक बांग्लादेशी है। इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसबी ने युवक के पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और पासपोर्ट बरामद किया है।
सूत्रों के अनुसार, युवक हाल ही में टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आया था। फिर वह अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान एसएसबी ने बांग्लादेशी युवक को पकड़ लिया। खोरीबाड़ी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।