सिलीगुड़ी : नशीले इंजेक्शन के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार
Insight Online News
सिलीगुड़ी। भक्ति नगर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम नूरजहां बेगम (30), बरुण राय (33), समीर सरकार (35), प्रशांत दे (30) और एमडी अहेमान (30) है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दो स्कूटी से महिला के साथ पांच लोग ईस्टर्न बाईपास इलाके में बीती रात मादक पदार्थ की सप्लाई करने पहुंचने की खबर टीम को मिली थी। सूचना पर भक्ति नगर थाना की पुलिस ने इलाके को घेर लिया। इधर जैसे ही दोनों स्कूटी मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पकड़ लिया।
जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो उससे 210 पीस नशीले इंजेक्शन और नगद सात हजार रुपया बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने महिला सहित पांच लोगों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। भक्ति नगर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।