सिलीगुड़ी : कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड, चार गिरफ्तार
सिलीगुड़ी,11 नवंबर । भक्ति नगर थाना अंतर्गत डायमंड प्लाजा बिल्डिंग में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर गुरुवार रात छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम सुमन प्रवेश, जसपाल सिंह, नाज़िम मोहम्मद खान और सोनम ग्यात्सो भूटिया हैं।
इस दौरान कॉल सेंटर से पुलिस ने कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क, सीपीयू और कई मोबाइल फोन जब्त किया है।भक्ति नगर थाने के प्रभारी अमरेश सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना पर बीती रात डायमंड प्लाजा बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान कॉल सेंटर के प्रबंधक से पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ के बाद प्रबंधक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
-एजेंसी