HindiInternationalNews

पाकिस्तान में तूफान से छह लोगों की मौत, कहीं घर गिरे, कहीं आसमानी बिजली से आफत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 24 घंटे पहले आए शक्तिशाली तूफान से हुई तबाही का मंजर रफ्ता-रफ्ता सामने आने लगा है। इस तूफान से दो प्रांतों खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में जान-माल की भारी क्षति हुई है। इस दौरान राजधानी इस्लामाबाद में लोगों को तेज हवा का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान के दुनिया न्यूज टीवी चैनल की खबर के अनुसार, मुल्क के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब के कई इलाकों में मंगलवार को शक्तिशाली तूफान आया। इससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्वाबी के मनकी गांव में तेज हवा के कारण चारदीवारी और छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और भाई घायल हो गए। जियारत चाम बाबा में एक शेड की छत गिर जाने से एक महिला और उसका बेटा मलबे में फंस जाने से घायल हो गए।

इसके अलावा शांगला के बिशाम में एक घर पर आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य बेहोश हो गए। नौशेरा के रहीमाबाद इलाके में दीवार गिरने से एक युवक घायल हो गया। पेशावर में इस दौरान हुई बारिश से बचने के लिए भाग सात लोग गिरकर घायल हो गए। इस दौरान हयातबाद स्टेडियम के पास एक बिलबोर्ड से कार टकरा गई।

पेशावर के मट्टानी और गढ़ी कमरदीन में भी काफी नुकसान हुआ है। यहां लोगों के घरों की दीवारें और छतें गिर गईं। फांडू रोड पर एक सोलर पैनल गिरने से एक राहगीर घायल हो गया। पंजाब में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। मियांवाली में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और मकरवाल पुलिस स्टेशन पर दीवार गिरने से एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। रावलपिंडी, अटक, गुजरांवाला में भी कई इमारतें ढह गईं। इस्लामाबाद में भी तूफान का असर दिखा। कई पेड़ और पथ संकेतक उखड़ गए। लोगों को पुलों और फ्लाईओवर के नीचे शरण लेनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *