HindiInternationalNews

सैन डिएगो के रिहायशी इलाके में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, घरों और गाड़ियों में लगी आग

सैन डिएगो, 22 मई । अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन डिएगो शहर में गुरुवार तड़के घने कोहरे के बीच एक छोटा निजी विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे करीब 15 घरों और कई वाहनों में आग लग गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई ब्लॉक खाली कराए गए।

सैन डिएगो दमकल विभाग के सहायक प्रमुख डैन एडी ने बताया कि “घटनास्थल पर जेट ईंधन बिखरा हुआ है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी घरों की तलाशी ली जाए और वहां फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जाए।” हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान में कितने लोग सवार थे।

हादसा मर्फी कैन्यन इलाके में हुआ, जहां घरों की घनी बस्तियां और गहरी घाटियों के दृश्य हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कई घरों को सीधे टक्कर लगी है और मलबे का क्षेत्र बहुत बड़ा है।

एफएए (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) ने कहा कि सेसना 550 एक छोटा विमान है, जो सुबह करीब पौने चार बजे (स्थानीय समयानुसार) मोंटगोमरी-गिब्स एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस दुर्घटना की जांच एनटीएसबी (नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड) द्वारा की जाएगी। विमान में संभावित यात्रियों की संख्या 6 से 8 होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है।

स्थानीय निवासी क्रिस्टोफर मूर ने बताया, “हम सो रहे थे कि एक जोरदार धमाके की आवाज आई। खिड़की से देखा तो धुआं ही धुआं था। हमने बच्चों को उठाया और तुरंत बाहर भागे। पास की एक कार जलकर राख हो चुकी थी।” उसने आगे बताया कि एक मकान की छत पूरी तरह जल चुकी थी। सड़क पर धातु के टुकड़े, कांच और जलते पेड़ों की डालियां बिखरी थीं। सड़क के अंतिम छोर पर काले धुएं का गुबार आसमान में उठता दिख रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *