HindiInternationalNews

दक्षिण कोरिया : राष्ट्रपति यून को गिरफ्तार करने आई पुलिस लौटने को मजबूर, समर्थकों का हंगामा

सोल। दक्षिण कोरिया की पुलिस ने राष्ट्रपति यून सुक योल को गिरफ्तार करने के अपने प्रयास को फिलहाल स्थगित कर दिया है। अधिकारियों और यून की राष्ट्रपति सुरक्षा टीम के बीच घंटों तक चले गतिरोध के बाद जांचकर्ताओं ने यह फैसला लिया।

योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक उच्च पदस्थ अधिकारियों के भ्रष्टाचार जांच कार्यालय (सीआईओ) ने कहा कि उसने दोपहर 1:30 बजे (स्थानीय समय) वारंट पर कार्रवाई को रोक दिया।

सीआईओ ने प्रेस को दिए गए नोटिस में कहा, “हमने निष्कर्ष निकाला कि निरंतर टकराव के कारण हिरासत वारंट पर कार्रवाई करना व्यावहारिक रूप से असंभव होगा, इसके अलावा साइट पर मौजूद कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए कार्रवाई को रोका गया।” इसमें आगे कहा कि गया कि समीक्षा के बाद अगले कदमों पर निर्णय लेने की योजना बना रहे हैं।

नोटिस में कहा गया, “हम संदिग्ध के व्यवहार पर गंभीर खेद व्यक्त करते हैं जिसने कानूनी रूप से निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करने से इनकार कर दिया।”

सीआईओ के पास हिरासत वारंट पर कार्रवाई करने का सोमवार तक का समय है। हालांकि, ऐसा होना मुश्किल लग रहा है कि क्योंकि राष्ट्रपति निवास के बाहर यून के समर्थक मौजूद हैं, साथ ही राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा (पीएसएस) के साथ टकराव की संभावना भी है।

शुक्रवार की सुबह 1,000 से अधिक यून समर्थक उनके निवास के पास एकत्र हुए। हाल के दिनों में यून के महाभियोग का विरोध करने और उनकी गिरफ्तारी को रोकने के लिए हजारों समर्थकों ने उनके निवास के बाहर प्रदर्शन किया है।

सीआईओ के लिए शनिवार या रविवार को यून को अरेस्ट करना कहीं अधिक जोखिम भरा होगा क्योंकि इस दौरान उसे और भी बड़ी भीड़ का सामना करना होगा।

बता दें एक अदालत ने इस सप्ताह की शुरुआत में यून के खिलाफ वारंट जारी किया था क्योंकि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करने और विद्रोह भड़काने के आरोप में जांच कर रहे अधिकारियों के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया था।

यून की कानूनी टीम ने वारंट को ‘अवैध’ बताया और कहा कि वे इसे चुनौती देंगे।

बता दें राष्ट्रपति यून ने 03 दिसंबर की रात को दक्षिण कोरिया में आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा की, लेकिन संसद द्वारा इसके खिलाफ मतदान किए जाने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया। मार्शल लॉ कुछ घंटों के लिए ही लागू रहा। हालांकि चंद घटों के लिए लागू हुए मार्शल लॉ ने देश की राजनीति को हिला कर रख दिया।

नेशनल असेंबली राष्ट्रपति यून सुक-योल और उनकी जगह लेने वाले कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है। उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री चोई सांग-मोक कार्यवाहक राष्ट्रपति और कार्यवाहक प्रधानमंत्री दोनों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *