HindiInternationalNewsPolitics

स्पेन: प्रधानमंत्री सांचेज के खिलाफ सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, समय पूर्व चुनाव की मांग

मैड्रिड, 08 जून । स्पेन की राजधानी मैड्रिड में रविवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह विरोध रैली देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी पीपल्स पार्टी (पीपी) ने आयोजित की थी।

‘पीपल्स पार्टी’ के प्रमुख अल्बर्टो नुनेज फेइखो ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि स्पेन को क्रांति की जरूरत है और हम यह क्रांति सड़कों और मतपेटियों से शुरू करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री से तत्काल आम चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि कोई भी इस सरकार के लिए वोट नहीं देना चाहता, यहां तक कि उनके समर्थक भी नहीं।

प्रदर्शनकारियों ने प्लाजा दे एस्पान्या में दोपहर की तेज गर्मी के बीच एकत्र होकर हाथों में सरकार विरोधी पोस्टरों के साथ अपना विरोध दर्ज कराया।

केंद्र सरकार के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के अनुसार, इस प्रदर्शन में लगभग 45 से 50 हजार लोग शामिल हुए, जबकि आयोजकों का दावा है कि यह संख्या एक लाख के करीब रही।

उल्लेखनीय है कि बीते एक वर्ष में प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज, उनकी पार्टी स्पेनिश सोशलिस्ट वर्कर्स पार्टी (पीएसओई) और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं। हाल ही में यह मामला उस समय और गंभीर हो गया जब पार्टी की एक पूर्व सदस्य लेइरे दियाज पर आरोप लगा कि उन्होंने प्रधानमंत्री की पत्नी बेगोना गोमेज और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की जांच कर रही गार्दिया सिविल इकाई को बदनाम करने की कोशिश की। हालांकि पार्टी से इस्तीफा दे चुकीं दियाज ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वे केवल भ्रष्टाचार पर एक पुस्तक लिखने के लिए शोध कर रही थीं।

प्रधानमंत्री की पत्नी बेगोना गोमेज पर कथित भ्रष्टाचार और प्रभावशाली हस्तक्षेप के आरोप में जांच चल रही है। प्रधानमंत्री इन आरोपों को निराधार बताते हुए इसे राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बता चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *