आयुष से संबंधित 31 जड़ी-बूटियों और उत्पादों के मानक अधिसूचित
नयी दिल्ली 01 जून : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने आयुष से संबंधित 31 मानक अधिसूचित किये हैं, जिनमें से 30 जड़ी-बूटियों और एक उत्पाद (स्टेनलेस स्टील नेटी पॉट) शामिल हैं।
आयुष मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि इन मानकों को हाल ही में राजपत्र अधिसूचना में प्रकाशित किया गया है। बीआईएस ने आयुष को समर्पित एक अतिरिक्त विभाग की भी स्थापना की है।
मंत्रालय ने कहा है कि मानकों के विकास और आयुष के प्रमाणन के लिए बीआईएस का यह प्रयास उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करके अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाएगा, निर्माताओं को विश्वास प्रदान करेगा और लागत कम करके प्रदर्शन और सुरक्षा में सुधार करके उपभोक्ताओं को भी लाभ पहुंचाएगा।
बीआईएस ने मानकीकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन आईएसओ के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय मानक तैयार करने की भी शुरुआत की है।
सत्या,आशा
वार्ता