इंडियन वेल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं स्टार टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक
न्यूयॉर्क। पौलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में चेक गणराज्य की कैरोलीना मुचोवा को 6-1, 6-1 से करारी शिकस्त देकर इंडियन वेल्स के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरी वरीयता प्राप्त पोलैंड की स्वियाटेक ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने दबदबे को और मजबूत कर लिया है। उन्होंने अब तक तीन मैचों में केवल छह गेम गंवाए हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार आगे बढ़ रही हैं।
बारिश की वजह से मुकाबले में देरी हुई, लेकिन खेल शुरू होते ही स्वियाटेक ने जोरदार लय पकड़ ली। उन्होंने शुरुआती चार गेम तेजी से अपने नाम किए और पहले सेट में अपनी पहली सर्व पर एक भी अंक नहीं गंवाया।
दूसरी ओर, मुचोवा, जो पिछले साल कलाई की सर्जरी से उबरने के बाद यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं, इस मुकाबले में अपनी लय हासिल नहीं कर सकीं। दूसरे सेट में उनकी गलतियां और ज्यादा बढ़ गईं, जिससे स्वियाटेक ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
स्वियाटेक ने केवल 57 मिनट में मैच खत्म किया और एक शानदार सर्व के साथ जीत दर्ज की। अब क्वार्टरफाइनल में उनका सामना चीन की ओलंपिक चैंपियन झेंग किनवेन या यूक्रेन की मार्टा कोस्तयुक से होगा।
मैच के बाद स्वियाटेक ने कहा, “शुरुआत से ही मुझे लगा कि मैं बढ़त बना सकती हूं। मैंने शुरू में कम गलतियां कीं, जिससे मुझे फायदा मिला। मेरा ध्यान यही था कि कैरोलीना को उनके खेल में वापसी का मौका न दूं और मैं खुश हूं कि मैंने इसे अंत तक बरकरार रखा।”
इस बीच, चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला के खिलाफ यूक्रेन की 23वीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने जोरदार वापसी करते हुए मुकाबले को तीसरे सेट तक पहुंचा दिया। स्वितोलिना निर्णायक सेट में 1-0 की बढ़त बना चुकी थीं, लेकिन बारिश के कारण खेल रोक दिया गया।