HindiNationalNewsPolitics

मप्र में अंगदान करने वाले व्यक्तियों को दिया जाएगा राजकीय सम्मान : मोहन यादव

  • अंगदान और देहदान को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार लागू करेगी नई योजनाएं : मुख्यमंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को एम्स भोपाल में 16 दिन पहले हृदय प्रत्यारोपण (हार्ट ट्रांसप्लांट) करवाने वाले मरीज दिनेश मालवीय से मुलाकात कर सफल हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही एम्स के चिकित्सकों की टीम को भी इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सफल ट्रांसप्लांट अंगदान के महत्व को दर्शाता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि राज्य सरकार अंगदान और देहदान को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजनाएं लागू करेगी। अंगदान करने वाले व्यक्तियों को राजकीय सम्मान दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मृतक के परिवार की सहमति से उनके पार्थिव शरीर को उचित चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाया जाएगा और अंतिम संस्कार के समय राजकीय सम्मान दिया जाएगा। इसके अलावा यदि अंगदान करने वालों के पास ‘आयुष्मान कार्ड’ नहीं है, तो सरकार इसे बनवाने में मदद करेगी। राष्ट्रीय पर्वों पर ऐसे लोगों को सम्मानित करने का भी प्रयास किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ब्रेन डेड घोषित सागर जिले के बलिराम कुशवाहा के परिवारजनों ने अंगदान-महादान का निर्णय लिया था। उनके हार्ट को “पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा” के माध्यम से जबलपुर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्स भोपाल लाया गया तथा मध्य प्रदेश में पहली बार हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव एम्स भोपाल पहुंचे और मरीज दिनेश मालवीय से भेंटकर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह आनंद की बात है कि वह स्वस्थ अनुभूत कर रहे हैं और उन्हें कल डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। मैं बाबा महाकाल से उनके शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण को बढ़ावा देने के लिए एक राज्य स्तरीय संस्थान स्थापित किया जाएगा, जिससे मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। साथ ही प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अंगदान और प्रत्यारोपण की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मरीजों के शीघ्र इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस और हेलिकॉप्टर सेवाओं का विस्तार करेगी, जिससे गंभीर मरीजों को समय पर उपचार मिल सके। उन्होंने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक लोग अंगदान और देहदान के लिए आगे आएं, ताकि जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिल सके और चिकित्सा विज्ञान को मजबूती मिले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में जनजागरूकता अभियान भी चलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *