पार्टी के खिलाफ काम करनेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : के राजू
रांची, 25 फ़रवरी । कांग्रेस पार्टी के रांची महानगर ग्रामीण, खूंटी, तोरपा, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा जिला के अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष प्रखंड वार्ड पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक लापुंग में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी के राजू उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने संगठन की मजबूती के लिए कई सुझाव दिए तथा संगठन को मजबूत करने में होने वाली परेशानियों को बताया।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ने कहा संगठन के लिए जो चुनौतियां हैं उसे प्रदेश नेताओं के साथ विमर्श कर दूर की जाएंगी। संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक विधायक को जिम्मेदारी दी गई है, सभी विधायकों को दो जिलों का दायित्व दिया गया है जो पहली तारीख को और एक और 15 तारीख को दूसरे जिले में जाएंगे और बैठक कर सभी की बातों को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ताओं को सरकार के स्तर पर कोई कार्य हो तो उसे मंत्री और अधिकारियों के समक्ष रखकर दूर करने का प्रयास करेंगे। इससे हमें पता चलेगा कि विधायकों ने अपनी क्षमता का कितना उपयोग किया और कार्यकर्ताओं के कितने मुद्दे हल हुए,इसकी समीक्षा होगी।
उन्होंने कहा कि मंत्रियों को भी जिला प्रखंड के कार्यकर्ताओं के मुद्दे हल करने का प्रभार दिया गया है। प्रभार जिले वाले सभी मंत्रियों के पास जिला और प्रखंड अध्यक्ष का मोबाइल नंबर होगा। के राजू ने कहा कि अगले दो-तीन महीने में पूरी समीक्षा कर ली जाएगी कि कौन कांग्रेस की मजबूती के लिए और कांग्रेस के खिलाफ काम कर रहा है उसके अनुसार कड़ा निर्णय लिया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं को टास्क देते हुए कहा कि कांग्रेस के विचारधारा से प्रेरित मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख से संपर्क कर उसकी पूरी सूची प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उपलब्ध करायें।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि हमारे गांव में अभी भी लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं है। हमें उनसे मिलना होगा और संवाद कर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देनी होगी। ताकि अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिल सके।