आवास बाजार में जबरस्त तेजी जारी: रिपोर्ट
नयी दिल्ली 06 अप्रैल: देश के शीर्ष आठ प्राथमिक आवासीय बाजारों में इस साल जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला जहां बिक्री और नई आपूर्ति दोनों में क्रमश: 22 प्रतिशत और 86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
ऑनलाइन प्रोपर्टी ब्रोकरेज कंपनी प्रोपटाइगर डॉट कॉम ने आज जारी अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। रियल इनसाइट रेजिडेंशियल – जनवरी-मार्च 2023 शीर्षक से जारी रिपोर्ट के अनुसार, होम लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद घरों की बिक्री में वृद्धि हुई है। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, रियल एस्टेट डेवलपर आक्रामक रूप से नए उत्पादों को बाजार में लाए हैं। जनवरी-मार्च 2023 में आठ शहरों में बिक्री बढ़कर 85,850 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 70,630 यूनिट थी। इन आठ प्रमुख शहरों में 79,530 यूनिट से नए लॉन्च की संख्या 86 प्रतिशत बढ़कर 147,780 हो गई, जो तिमाही में सर्वाधिक है।
कंपनी के ग्रुप सीएफओ विकास वाधवान ने कहा, “भारतीय आवास बाजार में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है और बिक्री और नए लॉन्च दोनों में वृद्धि हो रही है। चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण और घरेलू बाजार में होम लोन पर ब्याज दरों की सख्ती को देखते हुए यह उल्लेखनीय है। रिपोर्ट बताती है कि इन बाधाओं के बावजूद 2023 की पहली तिमाही के दौरान आवासीय बिक्री में 22 प्रतिशत की वृद्धि बिक्री की निरंतर गति को दर्शाती है। नए लॉन्च में उछाल भी रियल एस्टेट डेवलपरों के बाजार में विश्वास और बढ़ती मांग को पूरा करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
शेखर
वार्ता