हर मुकाम तक पहुंचा सकती है मजबूत इच्छाशक्ति : अर्जुन मुंडा
खूंटी, 14 मई। बिरसा कॉलेज के बहुद्देशीय भवन में रविवार को जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 8वीं, 9वीं 11वीं एवं 12 वीं की छात्राओं लिए कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जिले के छात्र-छात्राओं के लिए स्वर्णिम अवसर है। पैनल चर्चा सत्र में विशिष्ट वक्ताओं की उपस्थिति से बहुत नई बातें सीख सकते हैं। साथ ही आपकी जिज्ञासाओं का सही उत्तर मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि खूंटी जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। सपनों की उड़ान कार्यक्रम से जुड़ी 10 छात्राओं ने जेईई मेंस में सफलता पाई है। छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति हर मुकाम तक पहुंचा सकती है।
अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने सभी माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे आयोजन हर्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आवश्यकता है कि हमारी छात्राएं अपनी प्रतिभा को समझें और अपने इच्छा अनुसार अपने करियर का चयन करें। यदि छात्राएं आत्मविश्वास जागृत करें, तो अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकती हैं।
उपायुक्त ने छात्राओं से सीधी बात कर उन्हें बेहतर शिक्षा की दिशा में अग्रसर करने की बात कही। साथ ही सुझाव दिया कि अपना लक्ष्य निर्धारण करते हुए पढ़ाई करें। उन्होंने अपने जीवन की संघर्ष गाथा भी विद्यार्थियों से साझा की और कहा कि कैसे संघर्ष करते हुए छोटे से शहर से आगे बढ़े। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेहनत के बल पर आप किसी भी क्षेत्र में ऊंचाईयों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को छात्राओं को बताया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सिकल सेल अनीमिया की जांच की गई।
हिन्दुस्थान समाचार