HindiNationalNewsPolitics

सुनील बर्तवाल जम्मू के नए रक्षा पीआरओ

जम्मू 07 जुलाई :लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने शुक्रवार को जम्मू में नये जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ-रक्षा) का पदभार संभाला।

ले.क. बर्तवाल ने लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद का स्थान लिया है जिन्होंने जम्मू क्षेत्र में पांच साल से अधिक के सफल कार्यकाल में सेवाएं दी है।

जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय का जनसंपर्क कार्यालय भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क निदेशालय के तहत एक क्षेत्रीय कार्यालय है जो पूरे जम्मू क्षेत्र में बीआरओ, एनसीसी, डीआरडीओ, पीसीडीए और अन्य रक्षा प्रतिष्ठानों सहित सभी सशस्त्र बलों की गतिविधियों के लिए मीडिया कवरेज प्रदान करता है। इस क्षेत्र में मुख्यालय उत्तरी कमान के तहत व्हाइट नाइट कोर जोन और मुख्यालय पश्चिमी कमान के राइजिंग स्टार कोर जोन शामिल हैं, जिसमें हिमाचल प्रदेश का हिस्सा और पंजाब का हिस्सा भी शामिल है।

निवर्तमान पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कठिन समय तथा महत्वपूर्ण कवरेज के दौरान टीम भावना व कार्यालय कर्मचारियों की ओर से समर्थन के बारे में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान मीडिया बिरादरी विशेषकर जम्मू, सांबा, कठुआ, अखनोर, नौशेरा, राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़, डोडा, रियासी, रामबन, कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र के रक्षा क्षेत्र के पत्रकारों के भारी सकारात्मक समर्थन का भी उल्लेख किया।

मजबूत रक्षा मीडिया पृष्ठभूमि वाले लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कार्यभार संभालने पर कहा,“मैं इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभालने और मीडिया के माध्यम से हमारे संगठन की रक्षा गतिविधियों की सार्वजनिक समझ में योगदान देने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं और जहां कर्नल आनंद छोड़कर जा रहे हैं वहां से आगे प्रयास करना जारी रखूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *