सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने कहा- निशिकांत दुबे का बयान सुप्रीम कोर्ट की अवमानना वाला
नई दिल्ली, 22 अप्रैल । सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयानों की आलोचना की है। एससीबीए के सचिव विक्रांत यादव के हस्ताक्षर से जारी बयान में कहा गया है कि निशिकांत दुबे का बयान न केवल मानहानि वाला, बल्कि ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना वाला भी है।
एससीबीए के बयान में कहा गया है कि एक संस्थान के रूप में सुप्रीम कोर्ट और एक व्यक्ति के रूप में चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की आलोचना अस्वीकार्य है। बयान में कहा गया है कि इस तरह के बयान पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए। एससीबीए ने उम्मीद जताई कि अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी निशिकांत दुबे के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के लिए मांगी गई सहमति देंगे, ताकि सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस की गरिमा को बचाये रखा जा सके।
सुप्रीम कोर्ट ने आज ही निशिकांत दुबे के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला चलाने वाली याचिका पर सुनवाई करने की सहमति जताते हुए अगले हफ्ते सुनवाई के लिए लिस्ट करने का आदेश दिया है।