HindiNews

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा डीईआरसी के अध्यक्ष की नियुक्ति का मामला, सुनवाई 16 मई को

Insight Online News

नई दिल्ली, 10 मई : दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के अध्यक्ष की नियुक्ति का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। दिल्ली सरकार की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष यह मामला उठाते हुए कहा कि डीईआरसी के अध्यक्ष का पद जनवरी से खाली है। इस नियुक्ति को लेकर अभी तक उप-राज्यपाल की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि 16 मई को मामले पर सुनवाई करेंगे और अगर तब तक उप-राज्यपाल की ओर से जवाब नहीं आता, तो हम उन्हें कहेंगे।

कोर्ट ने 21 अप्रैल को दिल्ली के उप-राज्यपाल कार्यालय को नोटिस जारी किया था। सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा था कि उसने चार महीना पहले दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज राजीव कुमार श्रीवास्तव को इस पद पर नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उप-राज्यपाल ने अब तक नियुक्ति का आदेश जारी नहीं किया। याचिका में कहा गया है कि बिना चेयरमैन के डीईआरसी का काम करना दिल्ली की चुनी हुई सरकार के जनादेश को अपनाना है। इतना ही नहीं, प्रशासनिक कार्यों को करने में समस्या आती है, जिसकी वजह से प्रशासन कई महत्वपूर्ण कार्यों को करने में असमर्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *