कर्नल कुरैशी मामले में मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
नई दिल्ली। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ महू के मानपुर थाने में बुधवार देर रात एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले को लेकर मंत्री सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए, जहां से उन्हें फटकार मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को तब और जिम्मेदार होना चाहिए जब देश ऐसी स्थिति से गुजर रहा हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि वह क्या कह रहे हैं।
भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने विजय शाह से कहा, “आप किस तरह के बयान दे रहे हैं? आप सरकार के एक जिम्मेदार मंत्री हैं।”सीजेआई ने शाह के वकील से कहा, “जब यह देश ऐसी स्थिति से गुजर रहा है, तो एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा बोला गया हर वाक्य या शब्द जिम्मेदारी की भावना के साथ होना चाहिए।” पीठ ने कहा, “ऐसे संवैधानिक पद पर बैठे लोगों से संयम बरतने की अपेक्षा की जाती है।”
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने एमपी के मंत्री विजय शाह की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर सहमति जताई, जिसमें हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है। MP हाई कोर्ट करेगा मॉनिटरिंगमध्यप्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की युगल पीठ ने विजय शाह के मामले का संज्ञान लिया और कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने के आरोपी मंत्री विजय शाह के विरुद्ध महू के मानपुर थाने में दर्ज एफआईआर की ड्राफ्टिंग पर असंतोष जताया। हाई कोर्ट ने राज्य शासन को नए सिरे से सुधार के निर्देश भी दिए हैं। अब इस मामले पर शुक्रवार को फिर से सुनवाई निर्धारित की गई है। कोर्ट ने यह साफ कर दिया कि इस मामले की हाई कोर्ट मॉनिटरिंग करेगा।
सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जीविजय शाह ने एफआईआर रद कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी। याचिका में उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांगी है। बता दें, कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान के मामले पर कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इसके साथ ही आज हाई कोर्ट में उस वीडियो के लिंक भी रखे जाएंगे, जिसमें मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर विवादित टिप्पणी की है। कांग्रेस की क्या है मांग?मंत्री विजय शाह के विवादित बयान का मामला काफी ज्यादा तूल पकड़ चुका है और इस कड़ी राजनीतिक पार्टियां भी उनका विरोध कर रही है।