HindiNationalNewsPolitics

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, देश में अर्धसत्य और पूरा झूठ बोलने का ट्रेंड चल रहा, भाजपा पर साधा निशाना

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत छत्तीसगढ़ के रायपुर में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा।

रायपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस देश में अर्धसत्य और पूरा झूठ बोलने का ट्रेंड चल रहा है। झूठ को जोर से बोला जाता है, लेकिन सत्य को भी उतनी ही हुंकार भरकर बोलना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि वे रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के लिए आई हैं। हम कुछ बातों को मीडिया के माध्यम से जनता के सामने लाएंगे।

विदेश में राहुल गांधी द्वारा चुनावी प्रणाली पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या लगता है इस देश में निष्पक्ष चुनाव हो रहे हैं? इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण दिया। उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र में 9 करोड़ 54 लाख व्यस्क आबादी है, वहीं पर 9 करोड़ 70 लाख मतदाता कैसे बन सकते हैं। बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जो इस देश की इस चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाती हैं। राहुल गांधी ने विदेश में जो कहा है, वो नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उनका कर्तव्य है।

भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत का अपमान कर रहे हैं के सवाल पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा इससे बेहतर और क्या कह सकती है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका जाकर कहते हैं कि 2014 से पहले जो हिंदुस्तान में पैदा हुआ वो खुद को कोसता था। मुझे लगता है कि हिंदुस्तानी पैदा होने से ज्यादा बड़ा गर्व और किसी बात का हो ही नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास मुद्दों पर बात करने के अलावा बाकी सारी नौटंकी करने का समय है।

इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में हर घंटे पांच नाबालिक बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले सामने आ रहे हैं, जो जघन्य अपराध है, उस पर बात करनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में बेटियों और आदिवासियों के हाल पर चर्चा करना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *