HindiJharkhand NewsNewsPolitics

कांग्रेस पंचायती राज संगठन इकाई की स्वराज यात्रा 19 से

रांची, 17 मार्च । कांग्रेस पार्टी का राजीव गांधी पंचायती राज संगठन घट रहे वन, नदियों में कम हो रही जलस्तर और पंचायती और नगर निकाय चुनावों में भाजपा की ओर से तय की गई उम्र सीमा को बदलने की मांग को लेकर स्वराज पदयात्रा निकालेगा। यह जानकारी सोमवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित शर्मा और प्रदेश प्रवक्ता शांतनू मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा 19 मार्च से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका तक निकाली जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता शांतनू मिश्रा ने कहा कि वन विभाग के आंकड़ों में झारखंड के कुल क्षेत्रफल का 29 प्रतिशत वन क्षेत्र दिखाया गया है, जबकि वास्तविकता यह है कि लगभग 20 प्रतिशत भूमि पर ही जंगली बचे हैं और शेष नौ प्रतिशत जमीन बंजर है ।

झारखंड राज्य का निर्माण और इसके नाम दोनों में यह स्पष्ट है कि राज्य वनों से आच्छादित राज्य है। बावजूद इसके लगातार जंगलों की कटाई हो रही है। वन विभाग राज्य में नए पौधा नहीं लगा रहा है। इसका सीधा असर इस राज्य में रहने वाले आदिवासी और मूलवासियों के जीवन पर पड़ रहा है ।

उन्होंने कहा कि‍ पंचायती राज अधिनियम के माध्यम से राज्य में पेसा कानून पूर्ण रूप से लागू करना, पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को 73 वें और 74 वें संविधान संशोधन के जरिए दिए गए 29 विभागों के अधिकार मिलना चाहिए।

शांतनु मिश्रा ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य नगर निकाय और पंचायतों की स्वायत्तता बचाना है। साथ ही कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की ओर से किए गए प्रावधान जिसमें नौ फरवरी 2013 के बाद यदि किसी व्यक्ति के तीन बच्चे हों तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता, यह प्रावधान प्रतिनिधित्व के अधिकारों का हनन है । उन्‍होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए लोगों का ध्यान इन मामलों की ओर से आकृष्ट कराएंगे और बाद में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *