तमिलनाडु : मां और उसके तीन बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला, 2 की मौत, जांच में जुटी पुलिस
सलेम। तमिलनाडु के सलेम जिले के केंगावल्ली क्षेत्र के कृष्णापुरम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार सुबह एक मां और उसके तीन बच्चों पर उनके घर में कुल्हाड़ी से हमला किया गया। इस हमले में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
महिला का नाम थावमणि (38) है। हमला उसकी बेटी विद्या थारानी (13), बेटे अरुल प्रकाश (5) और अरुल कुमारी (10) पर किया गया। थावमणि का पति अशोक कुमार एक मजदूर हैं।
घटना का पता सुबह चला। जानकारी के मुताबिक, जब रिश्तेदार परिवार के घर पहुंचे तो पाया कि थावमणि और उसके तीनों बच्चे खून से सने हुए थे। विद्या थारानी और अरुल प्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि थावमणि और अरुल कुमारी को गंभीर अवस्था में अथुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हमले के कारणों का पता लगाने के लिए रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत भी जुटाए हैं।
इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोग सहम गए हैं और स्थानीय लोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया कि वे अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी प्रयास करेंगे और उन्हें कड़ी सजा दिलवाएंगे।
–आईएएनएस