बिहार में तेजस्वी यादव की खटिया खड़ी हो गई है : नित्यानंद राय
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली है, तब से देशद्रोहियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में आतंकवाद को लगभग खत्म करने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है।
देशद्रोहियों पर कड़ी कार्रवाई हुई है और अब कोई भी बचने वाला नहीं है।
उन्होंने वक्फ कानून को लेकर विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा। तेजस्वी यादव के वक्फ कानून को “डस्टबिन में डालने” वाले बयान पर राय ने कहा कि जनता उनकी राजनीति को नकार रही है।
उन्होंने दावा किया कि यह कानून संसद से पास हुआ है और इसे कोई चुनौती देने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हो रही हिंसा पर भी टिप्पणी की।
उनका कहना था कि कुछ लोग इस कानून को समझे बिना लोगों को भड़का रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कानून गरीब मुसलमानों के हित में है, न कि किसी के खिलाफ।
राय ने कहा, “यह कानून वक्फ संपत्ति का दुरुपयोग रोकने और गरीबों के कल्याण के लिए बनाया गया है। इसी कारण देश का कोई गरीब मुसलमान इसका विरोध नहीं कर रहा।”
बिहार में “पलायन रोको यात्रा” के संदर्भ में राय ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता के 15 साल के शासन में बिहार में गुंडाराज और जंगलराज कायम हुआ था। उद्योग-धंधे बंद हो गए, बेरोजगारी बढ़ी और लोग पलायन करने को मजबूर हुए।
उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार बनने के बाद विकास को गति मिली है और रोजगार के अवसर बढ़े हैं, जिससे पलायन रुक गया है। उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा, “उनका सियासी आधार खत्म हो गया है। अब वे सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उनकी खटिया खड़ी हो गई है।”
राय ने यह भी कहा कि वक्फ कानून को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में हर पहलू को विस्तार से समझाया था। उनका जोर था कि यह कानून गरीबों के हक की रक्षा के लिए है, न कि किसी समुदाय के खिलाफ। उन्होंने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है। बिहार में एनडीए की नीतियों से विकास और स्थिरता आई है, जिसका असर दिख रहा है।