तेजस्वी यादव को लगा है राजनीतिक पितृदोष : नीरज कुमार
पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और आरजेडी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से एक वीडियो पोस्ट कर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है।
नीरज कुमार ने लिखा, यह लालू प्रसाद यादव की विचारधारा है। लालू प्रसाद यादव के आगमन के पूर्व बार बालाओं का नृत्य आयोजित किया गया। कल्याणपुर विधानसभा के कोटवा प्रखंड गांव जमुनिया में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं के नृत्य का आयोजन किया गया। लालू प्रसाद यादव ने मंच से कहा कि बिहार में तेजस्वी को अगला सीएम बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता है।
लालू के इस बयान पर नीरज कुमार ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि तेजस्वी यादव को राजनीतिक पितृदोष लगा हुआ है। जिससे वह उबर नहीं पाएंगे। लालू प्रसाद को समझना चाहिए कि नकल के लिए अकल की जरूरत भी होती है। नौकरी के बदले जमीन हथियाने वाले लालू प्रसाद यादव का भ्रष्टाचार तेजस्वी यादव को सीएम बनने से रोकेगा।
बता दें कि 23 मार्च को आरजेडी प्रमुख लालू यादव मोतिहारी पहुंचे थे। यहां उन्होंने लोगों से तेजस्वी यादव को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। लालू यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाइए और उन्हें मुख्यमंत्री बनाइए।” उन्होंने माई-बहिन मान योजना सहित सभी वादों को पूरा करने का भी भरोसा दिया।
लालू यादव ने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए माई-बहिन मान योजना जैसी नई योजनाएं लाई जाएंगी। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। उन्होंने उपस्थित लोगों को यह भी भरोसा दिया कि तेजस्वी की सरकार बनने पर विधायक मनोज यादव को मंत्री बनाया जाएगा।