रांची के धुर्वा डैम से युवती का शव मिला
रांची। नगड़ी थाना पुलिस को धुर्वा डैम से मंगलवार को एक युवती का शव मिला। पुलिस ने स्थानीय गोताखोर के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाल लिया है।
नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि शव की शिनाख्त हटिया निवासी नरेश कच्छप की पुत्री एनी अनुष्का कच्छप के रूप में की गई है। युवती के परिजनों के अनुसार, पढ़ने के लिए कहने पर नाराज होकर वह घर से 16 जनवरी को निकली थी।
इस संबंध में युवती के परिजनों ने जगन्नाथपुर थाने में उसके गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं है।
आशंका है कि युवती ने डैम में कुदकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।